Saturday, July 27, 2024

उत्तराखंड सतरुद्रा ट्रस्ट

Reg.No.IV/921/2019

Homeपरिवारउत्तराखंड सतरुद्रा ट्रस्ट ने बच्चों को वितरित किए

उत्तराखंड सतरुद्रा ट्रस्ट ने बच्चों को वितरित किए

उत्तराखंड सतरुद्रा ट्रस्ट ने बच्चों को वितरित किए स्वैटर

दिनांक 2 दिसंबर 2021 को उत्तराखंड सतरुद्रा ट्रस्ट के सदस्यगण दो दिवसीय भ्रमण पर आनंद लोक, ग्राम सिरासू, यमकेश्वर, पौड़ी गढ़वाल पहुंचे। यहां पर दो विद्यालयों- रा प्रा वि सिरासू एवं रा उ प्रा वि सिरासू के बच्चों को एक संक्षिप्त कार्यक्रम में उपहार स्वरूप स्वेटर वितरित किए गए। उल्लेखनीय है कि ट्रस्ट पिछले दो वर्षों से समाज सेवा के विभिन्न कार्यक्रम चला रहा है जिसमें साधनहीन छात्रों को शैक्षिक सहयोग (वर्तमान में 14 बच्चों को), निर्धन साधनहीन परिवारों को परिवार सहायता (वर्तमान में चार परिवार) एवं चिकित्सकीय सहायता (अभी तक एक) शामिल है। इस दौरान श्रीमती एवं श्री विनोद बहुगुणा, श्रीमती एवं श्री लक्ष्मण सिंह बिष्ट. श्रीमती एवं श्री महेंद्र पाल सिंह नेगी, श्रीमती एवं श्री गणेश चन्द्र उनियाल, श्रीमती एवं श्री अनूप कुमार बड़थ्वाल, श्रीमती एवं श्री मंगला प्रसाद बंगवाल एवं श्रीमती एवं श्री हरेंद्र सिंह असवाल उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन श्रीमती सुषमा असवाल ने किया। इससे पूर्व प्रधानाध्यापिका श्रीमती राधा बिंजोला ने सभी का स्वागत करते हुए आभार व्यक्त किया। ट्रस्ट की ओर से अध्यक्ष श्री लक्ष्मण सिंह बिष्ट ने बच्चों को संबोधित किया एवं उनका उत्साहवर्धन किया। अंत में जूनियर हाईस्कूल सिरासू की प्रधानाध्यापिका श्रीमती ममता चौधरी ने धन्यवाद ज्ञापन किया। जूनियर हाईस्कूल सिरासू की प्रधानाध्यापिका श्रीमती ममता चौधरी एवं शिक्षक श्री अनिल रावत भी इस अवसर पर उपस्थित रहे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here