Sunday, October 13, 2024

उत्तराखंड सतरुद्रा ट्रस्ट

Reg.No.IV/921/2019

"सहयोग कारण नहीं, आवश्यकता देखता है"

हमारे योगदान देने वाले सहयोगी

वार्षिक 15000/- रुपये एवं 1000/- रुपये मासिक (कुल 27000/ वार्षिक) का योगदान करने वाले नियमित ट्रस्टी एवं कार्यकारिणी के सदस्य हैं।

ट्रस्ट उन सभी दानदाताओं का आभारी है जिनका हमें निरंतर सहयोग मिला और हम समाज के बीच कुछ काम कर सके। अपने सहयोगियों के नाम साझा करने में हम गर्व महसूस कर रहे हैं।

श्री गणेश प्रसाद डोभाल, पौड़ी।

श्री एस पी नैनवाल, अहमदाबाद।

श्री अंशुल शैली बहुगुणा, अहमदाबाद।

श्री सिद्धार्थ बहुगुणा, पुणे।

सुश्री रूचि नेगी,

श्री आर.आर. सेमवाल,

श्री महेश रतूड़ी,

श्रीमती शोभा रतूड़ी,

श्री बीरबल असवाल,

श्री आयुष नेगी,

श्री रोशन बड़थ्वाल,

श्री मनोज रावत, दिल्ली।

श्री सौरभ बिष्ट, यूनाइटेड स्टेट्स।

श्री जितेंद्र सिंह चौधरी, सिडनी, आस्ट्रेलिया।

श्रीमती शाखा देवी सेमवाल,

श्री अरुण बड़थ्वाल,

श्री आलम बिष्ट,

श्री जनार्दन प्रसाद ग्वाड़ी,

सुश्री मुनमुन भट्टाचार्या,

श्री शुभम कालरा,

श्रीमती बीना राइकवाड़,

श्री सुनील कनौजिया देहरादून