Saturday, July 27, 2024

उत्तराखंड सतरुद्रा ट्रस्ट

Reg.No.IV/921/2019

गैलरी

उत्तराखण्ड सतरुद्रा ट्रस्ट की 54 वीं बैठक दिनांक- 05 नवंबर 2023

हमारे ट्रस्टी डॉ. राकेश बलूनी द्वारा लिखित पुस्तक “कायाकल्प " का भी इस अवसर पर ट्रस्ट द्वारा विमोचन किया गया।

दिनांक 25 अक्टूबर 2023 को जनता इंटर कालेज बुद्धौली, यमकेश्वर, पौड़ी गढ़वाल में छात्रों का मार्गदर्शन एवं परामर्श किया गया। परामर्शदाता श्री वीरेन्द्र गुसाईं, पूर्व उपायुक्त नवोदय विद्यालय समिति ने बच्चों से संवाद किया एवं उनकी शंकाओं का समाधान किया।

उत्तराखंड सतरुद्रा ट्रस्ट द्वारा दिनांक 9-10-23 को विद्यामंदिर इंटर कालेज, तिमली, पौड़ी गढ़वाल में छात्रों का मार्गदर्शन किया गया। इस अवसर पर कक्षा 10,11 एवं 12वीं के छात्र उपस्थित थे।

उत्तराखंड सतरुद्रा ट्रस्ट द्वारा दिनांक 7-10-23 को राजकीय इंटर कालेज पौड़ी में छात्रों को मार्गदर्शन एवं परामर्श दिया गया। मार्गदर्शन श्री वीरेंद्र सिंह गुसाईं, पूर्व उपायुक्त नवोदय विद्यालय समिति द्वारा किया गया। इस अवसर पर कक्षा 11 एवं 12 वीं के कला, विज्ञान एवं वाणिज्य वर्ग के छात्र एवं शिक्षक उपस्थित थे।

उत्तराखंड सतरुद्रा ट्रस्ट, देहरादून द्वारा दिनांक 5-10-2023 को अटल उत्कृष्ट राजकीय इंटर कालेज खिर्सू, पौड़ी गढ़वाल में मार्गदर्शन एवं परामर्श पर छात्रों से विस्तृत वार्ता की गई। मार्गदर्शन में कक्षा 10, 11 एवं 12 वीं के छात्रों ने प्रतिभाग किया।

उत्तराखंड सतरुद्रा ट्रस्ट के द्वारा दिनांक 4-10-23 को राजकीय इंटर कालेज सीकू घडियाल,पावो, पौड़ी गढ़वाल में कक्षा छ से बारह के छात्र छात्राओं के लिए कैरियर काउंसिलिंग कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

दिनांक 3 अक्टूबर 2023 को इंटरमीडिएट कालेज परसुंडाखाल जिला पौड़ी गढ़वाल में छात्रों को विस्तृत कैरियर परामर्श श्री वीरेंद्र सिंह गुसाईं, पूर्व उपायुक्त नवोदय विद्यालय समिति द्वारा दिया गया।

उत्तराखंड सतरुद्रा ट्रस्ट द्वारा दिनांक 19.09.2023 को राजकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र थत्यूड़, टिहरी गढ़वाल में "प्रधानमंत्री टी.बी. मुक्त भारत अभियान" के अंतर्गत 6 टी. बी. मरीजों को सितंबर माह का पौष्टिक आहार उपलब्ध कराया गया।

14 सितंबर, 2023, हिन्दी दिवस के अवसर पर हिन्दी भवन में जाने माने लेखक और साहित्यकारों की उपस्थिती मैं डा बालूनी की पुस्तक “ कायाकल्प” का लोकार्पण सम्पन्न हुआ। इस अवसर पर डा बालूनी को हिन्दी साहित्य समिति द्वारा सम्मानित किया गया।

उत्तराखण्ड सतरुद्रा ट्रस्ट की 49वीं बैठक का कार्यवृत- दिनांक- 9 जुलाई 2023

उत्तराखण्ड सतरुद्रा ट्रस्ट की 50वीं बैठक का कार्यवृत-दिनांक- 9 जुलाई 2023

उत्तराखंड सतरुद्रा ट्रस्ट द्वारा दिनांक 12.09.2023 को राजकीय चिकित्सालय सिल्काखाल (सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कीर्ति नगर), टिहरी गढ़वाल में "प्रधानमंत्री टी.बी. मुक्त भारत अभियान" के अंतर्गत 6 टी. बी. मरीजों को सितंबर माह का पौष्टिक आहार उपलब्ध कराया गया।

उत्तराखंड सतरुद्रा ट्रस्ट द्वारा राजकीय चिकित्सालय सिल्काखाल (सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कीर्ति नगर), टिहरी गढ़वाल में "प्रधानमंत्री टी.बी. मुक्त भारत अभियान" के अंतर्गत 6 टी. बी. मरीजों को अगस्त माह का पौष्टिक आहार उपलब्ध कराया गया।

"उत्तराखण्ड सतरुद्रा ट्रस्ट" द्वारा आज राजकीय इंटर कॉलेज बंजारावाला, देहरादून में बच्चों के लिए कैरियर काउंसिलिंग कार्यक्रम आयोजित किया गया।

"उत्तराखण्ड सतरुद्रा ट्रस्ट" द्वारा आज श्री गोवर्धन सरस्वती विद्या मंदिर, धर्मपुर, देहरादून में बच्चों के लिए पहला कैरियर काउंसिलिंग कार्यक्रम आयोजित किया गया।

उत्तराखण्ड सतरुद्रा ट्रस्ट के चिकित्सा सहयोग कार्यक्रम के अंतर्गत एक परिवार को जिनके तीनों बच्चों की आंखें में काफी खराबी थी उनके एम्स ऋषिकेश में इलाज की व्यवस्था की गाई। इन बच्चों की पुतलियां बदली जानी थीं। इस परिवार की गरीबी को देखते हुए इन्हें ₹ 10000/ की सहयोग राशि स्वीकृत की गई गई।

संसाधन हीन आर्थिक रूप से असमर्थ घनसाली गोनगढ़ ग्राम-कोट, जिला टिहरी गढवाल निवासी रविन्द्र सिंह को आँख की चिकित्सा हेतु 19000/ रुपये ट्रस्ट द्वारा वहन किया गया।

दिनांक 10 जुलाई 2023 को उत्तराखंड सतरुद्रा ट्रस्ट द्वारा राजकीय चिकित्सालय सिल्काखाल (सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कीर्ति नगर), टिहरी गढ़वाल में "प्रधानमंत्री टी.बी. मुक्त भारत अभियान" के अंतर्गत 6 टी. बी. मरीजों को जुलाई माह का पौष्टिक आहार उपलब्ध कराया गया।

दिनांक 10 जुलाई 2023 को उत्तराखंड सतरुद्रा ट्रस्ट द्वारा राजकीय संयुक्त चिकित्सालय धारचूला, पिथौरागढ़, में "प्रधानमंत्री टी.बी. मुक्त भारत अभियान" के अंतर्गत चयनित 6 टी. बी. मरीजों को पहले माह का पौष्टिक आहार उपलब्ध कराया गया।

उत्तराखण्ड सतरुद्रा ट्रस्ट की 49 वीं बैठक का कार्यवृत- बैठक स्थल- उत्तराखण्ड सतरुद्रा ट्रस्ट क्षेत्रीय कार्यालय दूधली, मोथरोवाला-डोईवाला रोड़ , देहरादून I दिनांक- 11 जून 2023

दिनांक 8 जून 2023 को उत्तराखंड सतरुद्रा ट्रस्ट द्वारा राजकीय चिकित्सालय ऋषिकेश, देहरादून में "प्रधानमंत्री टी.बी. मुक्त भारत अभियान" के अंतर्गत चयनित 6 टी. बी. मरीजों को पांचवें माह का पौष्टिक आहार उपलब्ध कराया गया।

उत्तराखण्ड सतरुद्रा ट्रस्ट की 48वीं बैठक का कार्यवृत- दिनांक- मई 21, 2023

उत्तराखण्ड सतरुद्रा ट्रस्ट की 47वीं बैठक का कार्यवृत- दिनांक- अप्रैल09, 2023

दिनांक 8 मई 2023 को उत्तराखंड सतरुद्रा ट्रस्ट द्वारा राजकीय चिकित्सालय ऋषिकेश, देहरादून में "प्रधानमंत्री टी.बी. मुक्त भारत अभियान" के अंतर्गत चयनित 6 टी. बी. मरीजों को चौथे माह का पौष्टिक आहार उपलब्ध कराया गया।

दिनांक 24 अप्रैल 2023 को उत्तराखंड सतरुद्रा ट्रस्ट द्वारा राजकीय चिकित्सालय सिल्काखाल (सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कीर्ति नगर), टिहरी गढ़वाल में "प्रधानमंत्री टी.बी. मुक्त भारत अभियान" के अंतर्गत 6 नये टी. बी. मरीजों का चयन कर उन्हें पौष्टिक आहार उपलब्ध कराया गया।

दिनांक 12 अप्रैल 2023 को उत्तराखंड सतरुद्रा ट्रस्ट द्वारा राजकीय चिकित्सालय ऋषिकेश, देहरादून में "प्रधानमंत्री टी.बी. मुक्त भारत अभियान" के अंतर्गत चयनित 6 टी. बी. मरीजों को तीसरे माह का पौष्टिक आहार उपलब्ध कराया गया।

दिनांक 13 मार्च 2023 को उत्तराखंड सतरुद्रा ट्रस्ट द्वारा राजकीय चिकित्सालय ऋषिकेश, देहरादून में "प्रधानमंत्री टी.बी. मुक्त भारत अभियान" के अंतर्गत चयनित 6 टी. बी. मरीजों को दूसरे माह का एवं सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रायपुर, देहरादून के 6 मरीजों को पांचवें माह का पौष्टिक आहार उपलब्ध कराया गया।

दिनांक 22 फरवरी 2023 को उत्तराखंड सतरुद्रा ट्रस्ट द्वारा राजकीय चिकित्सालय ऋषिकेश, देहरादून में "प्रधानमंत्री टी.बी. मुक्त भारत अभियान" के अंतर्गत 6 नये टी. बी. मरीजों का चयन कर उन्हें पौष्टिक आहार उपलब्ध कराया गया।

उत्तराखण्ड सतरुद्रा ट्रस्ट की आम सभा संपन्न

उत्तराखण्ड सतरुद्रा ट्रस्ट ने आयोजित की वार्षिक आम सभा उत्तराखण्ड सतरुद्रा ट्रस्ट (रजि.) ने दिनांक 18.12.2022 को प्रातः 11 बजे कौलागढ़ रोड़ स्थित एक रेस्टोरेन्ट में अपना वार्षिक अधिवेशन आयोजित किया।

उत्तराखण्ड सतरुद्रा ट्रस्ट की वार्षिक आम सभा- उदघाटन एवं दीप प्रज्जलवन- दिनांक 18/12/2022

उत्तराखण्ड सतरुद्रा ट्रस्ट की वार्षिक आम सभा- दिनांक 18/12/2022

दिनांक 30 अक्टूबर 2022 को उत्तराखंड सतरुद्रा ट्रस्ट द्वारा ग्राम सभा बैराई गांव, फकोट, टिहरी गढवाल में आयुष विभाग के श्री गणेश खंडूरी, फार्मासिस्ट राजकीय आयुर्वेदिक चिकित्सालय बांस काटल, नरेन्द्र नगर, टिहरी गढ़वाल के सहयोग से एक दिवसीय निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया।

सभ्यता और सनातन संस्कृति का विद्या मंदिर जहां जाकर अनुदान देने से आनंद की अनुभूति प्राप्त हुई। 23.09.2022 को "उत्तराखंड सतरुद्रा ट्रस्ट" द्वारा प्रातः 11 बजे श्री नेपाली संस्कृत विद्यालय ऋषिकेश में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

गौवंश के संरक्षण और देखभाल हेतु डांडामंडल क्राफ्ट एसोसिएशन किमसार, यमकेश्वर, पौड़ी गढवाल को वर्ष 2022 में सहयोग स्वरूप ₹10000/ प्रदान की गया।

दिनांक 20.09.2022 को ट्रस्ट की मासिक बैठक आयोजित की गई। हमारे ट्रस्टी डॉ. राकेश बलूनी के सद्य प्रकाशित काव्य संग्रह "काव्य औषधि" का इस अवसर पर ट्रस्ट द्वारा विमोचन किया गया।

दिनांक 2 दिसंबर 2021 को उत्तराखंड सतरुद्रा ट्रस्ट के सदस्यगण दो दिवसीय भ्रमण पर आनंद लोक, ग्राम सिरासू, यमकेश्वर, पौड़ी गढ़वाल पहुंचे। यहां पर दो विद्यालयों- रा प्रा वि सिरासू एवं रा उ प्रा वि सिरासू के बच्चों को एक संक्षिप्त कार्यक्रम में उपहार स्वरूप स्वेटर वितरित किए गए।

हाई स्कूल/इंटरमीडिएट परिषदीय परीक्षा 2022 की मेधावी सूची में स्थान प्राप्त मेधावी छात्र/छात्राओं को उत्तराखंड सतरुद्रा ट्रस्ट की ओर से स्वीकृत सम्मान

उत्तराखंड सतरुद्रा ट्रस्ट के पर्यावरण प्रकोष्ठ द्वारा आज 75वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर बी. एस. नेगी राजकीय इंटर कॉलेज गुजराड़ा देहरादून में बृक्षारोपण किया गया।

अप्रैल 2021 माह में ट्रस्ट के "पर्यावरण प्रकोष्ठ" ने देहरादून की अति प्रदूषित एंव मृत प्राय "सुसवा" नदी को प्रदुषण रहित और पुनर्जीवित करने के उद्देश्य से जन आन्दोलन में भाग लिया और स्थानीय लोगों को तक़्नीकी सहायता प्रदान करने के लिए आस्वस्त किया।

जून 2021 से पूर्व सम्पन्न ट्रस्ट की कुछ मासिक बैठकों के चित्र