Sunday, December 22, 2024

उत्तराखंड सतरुद्रा ट्रस्ट

Reg.No.IV/921/2019

Homeour-activitiesउत्तराखंड बोर्ड , वर्ष 2021-22 के पुरस्कार ववजेता मेघवी छात्र ।

उत्तराखंड बोर्ड , वर्ष 2021-22 के पुरस्कार ववजेता मेघवी छात्र ।

उत्तराखंड सतरुद्रा ट्रस्ट ने समाज के प्रति अपनी जिम्मेदारियों के निर्वहन के क्रम में उत्तराखंड परिषदीय परीक्षाओं (वर्ष 2022) में मेरिट सूची में पर्वतीय जिलों के प्रथम 8 स्थान पर रहने वाले 15 मेधावी छात्र-छात्राओं (6 इंटरमीडिएट एवं 9 हाईस्कूल) का चयन कर सम्मानित करने का निर्णय लिया। इसके अंतर्गत एक सम्मान पत्र एवं इंटरमीडिएट के छात्रों को ₹ 5000/ एवं हाईस्कूल के छात्रों को ₹ 4000/ की सम्मान राशि वितरित की गई। इस मद में कुल ₹ 66000/ की राशि वितरित की गई। ट्रस्ट अपने सभी सहयोगियों का आभार व्यक्त करता है एवं सभी बच्चों के उज्ज्वल भविष्य की कामना करता है। आप सभी की सूचना के लिए सभी बच्चों का विवरण दिया जा रहा है।

[ninja_table_builder id=”1930″]

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here