पर्यावरण संरक्षण
पर्यावरण संरक्षण
हमारे ट्रस्ट के प्रमुख उद्देश्यों में पर्यावरण संरक्षण एक है, जिसमें हमारा लक्ष्य समाज में पर्यावरण सम्बन्धी जागरुकता और सम्बन्धित समस्याओं का समुचित समाधान करना है। जिसका शुभारम्भ हमारे ट्रस्ट के "पर्यावरण प्रकोष्ठ" ने देहरादून की अति प्रदूषित एंव मृत प्राय "सुसवा" नदी को प्रदुषण रहित और पुनर्जीवित करने के उद्देश्य से एक जन आन्दोलन उठाने से किया एवं पांच ग्रामों के ग्राम प्रधान एवं ग्रामवासियों को साथ लेकर अभियान को कार्य रुप देने के लिये "सुसवा पुनर्जीवन संघर्ष समिति" का गठन किया गया। जिसमें ट्रस्ट का एक मार्गदर्शक एवं तकनीकी सहयोगी के रूप मेप्रतिभाग है।
उत्तराखंड सतरुद्रा ट्रस्ट के पर्यावरण प्रकोष्ठ द्वारा 75वें स्वतंत्रता दिवस (15 अगस्त 2021) के अवसर पर बी.एस.नेगी राजकीय इंटर कॉलेज गुजराड़ा देहरादून में बृक्षारोपण किया गया।