Tuesday, January 28, 2025

उत्तराखंड सतरुद्रा ट्रस्ट

Reg.No.IV/921/2019

हम दूसरों के जीवन में क्या परिवर्तन ला सके, उसे ही हम अपने सार्थक जीवन के मूल्यांकन का आधार मानते हैं

हमारे न्यासी/सदस्य

अनूप कुमार बड़थ्वाल

• 10 फरवरी 1959 को मसूरी में जन्म।
• ऐम पीजी कॉलेज मसूरी से स्नातक, 1980 में रसायन शास्त्र से श्री गुरु राम: राय पीजी कॉलेज, देहरादून से परास्नातक।
• शिक्षण कार्य एवं केंद्रीय सरकार के संस्थान में सेवा के उपरांत 1983 में ओ एनजीसी में स्थापनज्ञ पद पर नियुक्ति।
• ३६ साल की सेवा के बाद महा प्रबंधक (रसायन) के पद से सेवानिवृत।
• सेवानिवृत्ति के उपरांत मित्रों के साथ उत्तराखंड सतरुद्राट्रस्ट के गठन में महत्वपूर्ण भूमिका। समाज के आर्थिक रूप से पिछड़े हुए संसाधनहीन बच्चों के सपनों को उड़ान देने के लिए प्रयासरत।
संपर्क नंबर : : 9410390828
ईमेल :: barthwalanoopkumar@gmail.com

विनोद कुमार बहुगुणा

• उत्तर प्रदेश के गोरखपुर नामक स्थान पर 10 मार्च 1959 को एक संयुक्त परिवार में जन्म।
• प्राथमिक स्तर की शिक्षा गोरखपुर में प्राप्त करने के पश्चात माध्यमिक, उच्च माध्यमिक तथा उच्च शिक्षा देहरादून से।
• एसजीआरआर (पीजी) कॉलेज देहरादून से रसायन शास्त्र में परास्नातक की उपाधि।
• जीवनवृति एक राष्ट्रीयकृत बैंक से शुरू।
• 1 वर्ष के पश्चात ओएनजीसी में रसायनज्ञ के पद पर नियुक्ति।
• 36 बर्ष तक अनवरत सेवा करते हए 31 मार्च 2019 को चीफ जनरल मैनेजर के पद से सेवानिवृत्ता ।
• सेवानिवृत्ति के उपरांत मित्रों के साथ उत्तराखंड सतरुद्रा ट्रस्ट के गठन में महत्वपूर्ण भूमिका। समाज के आर्थिक रूप से पिछड़े हुए बच्चों के सपनों को उड़ान देने के लिए प्रयासरत।
संपर्क नंबर : : 9824400370
ईमेल :: vinodkb2@rediffmail.com

डा. लक्ष्मण सिंह बिष्ट

• उत्तराखंड के पिथौरागढ़जनपदमें 3 जनवरी 1956 को जन्म।
• प्रारम्भिकशिक्षा देहरादून में। इसके पश्चात रसायन शास्त्र में परास्नातक की उपाधि एस जी आर आर (पीजी) कॉलेज देहरादून से एवं डी ए बी कॉलेजदेहरादून से शोध कार्य और डॉक्टरेट की उपाधि।
• गुजरात से ड्रिलिंग फ्लूइड इंजीनियर के रूप में करियर का आरंभ। 1994 से ओमान एवं खाड़ी देशों में विभिन्न पदों पर कार्य निर्वहन।
• 2018 में एक निजी तेल कंपनी में टेक्निकल डायरेक्टर के पद से सेवनिवृत।
• जुलाई 2019 से कुछ अपनी तरह की सोच वाले तथा अपने कॉलेज के समय के मित्रों के साथ मिलकरउत्तराखंड सतरुद्रा ट्रस्ट के गठन में महत्वपूर्णयोगदान।
• ट्रस्ट के माध्यम से अधिकारों की दौड़ में पीछे छूट गए स्वर्णिम कल की कल्पना लिये हुए सामाजिक और आर्थिक रूप से वंचित बच्चों के सपनों को पंख देने का कार्य शुरू किया।
संपर्क नंबर : : 9824400370
ईमेल :: bist.lakshman@gmail.com

महेंद्र पाल सिंह नेगी

• गाँवठाँगर (यमकेश्वर), पौडी गढ़वाल के डिस्ट्रिक्ट बोर्ड से प्राइमरी कर केन्द्रीय विद्यालय लैंसडाउन से स्कूल की पढ़ाई सन 1975 में पूरी की।
• आगे कालेज की पढ़ाई श्री गुरु राम राय कॉलेज, दे.दून से परास्नातक ।
• फिर 3 वर्ष अध्यापन के बाद कुछ समय ओएनजीसी मैहसाणा में सेवा की।
• वर्ष 1984 में के.रि.पु.बल में बतौर अधिकारी नियुक्ति हुई व देश के सभी अशॉत क्षेत्रों में 35 वर्ष सेवा देकर 2018 में महानिरीक्षक पद से सेवानिवृत्त।
• जुलाई 2019 में वैचारिक समानता वाले मित्रों के साथ उत्तराखंड सतरुद्रा ट्रस्ट के गठन में सहभागिता की। राजकीय सेवा सम्पन्न करने के उपरांत समाज के निर्धन एवं निराश्रित वर्ग की सेवा को जीवन का उद्देश्य बनाया
संपर्क नंबर : : 9968260155
ईमेल :: negi223@rediffmail.com

मंगला प्रसाद बंगवाल

• भारत के उत्तराखंड राज्य में 15 जनबरी 1959 को जन्म।
• प्राथमिकशिक्षा से लेकर उच्च शिक्षा तक पढ़ाई देहरादून में हुई। 1979 में श्री गुरु राम राय (पी जी) कॉलेजदेहरादून से रसायन शास्त्र में परास्नातक की उपाधि।
• इसके पश्चात सेवाधर्मिता के 36 बर्ष IOCL, HPCL, PCRA( MOP&NG ) में बीते।
• 31 जनबरी 2019 को PCRA, MOP&NG, नई दिल्ली से अपर निदेशक के पद से सेवानिवृति।
• सामाजिक सरोकारोंके चिंतन एवं समाज में सकारात्मक परिवर्तन के लिये उद्यमशील होने की प्रेरणासे उत्तराखंड सतरुद्रा ट्रस्ट केगठन में महत्वपूर्ण भूमिका।
• निर्धन, निर्बल वर्ग के बच्चोंके प्रति प्रबल निस्वार्थ सेवा भाव सेउनके सपनों को साक्षात्कार करवाना।
संपर्क नंबर : : 9999633789
ईमेल :: manglapbangwal@gmail.com

गणेश चन्द्र उनियाल

• एक अप्रैल 1959 को गाँव बडोली छोटी (यमकेश्वर), पौडी गढ़वाल में जन्म।
• गाँव के राजकीय प्राइमरी स्कूल एवं तत्कालीन जूनियर हाई स्कूल, यमकेश्वर (अब जनता इंटर कालेज) से आठवीं कक्षा के बाद आगे की शिक्षा स्नातकोत्तर (रसायन शास्त्र) स्तर तक देहरादून में पूरी की।
• श्री गुरु राम राय स्नातकोत्तर महाविद्यालय से 1980 में शिक्षा पूर्ण की, तत्पश्चात जून 1982 में तेल एवं गैस क्षेत्र की महारत्न कम्पनी तेल एवं प्राकृतिक गैस निगम में सेवा शुरू की।
• मार्च 2019 में अनुसंधान एवं विकास कार्यों को विराम देते हुए 37 वर्षों की सेवा के बाद मुख्य रसायनज्ञ के पद से सेवानिवृत।
• जुलाई 2019 में वैचारिक समानता वाले छात्र जीवन के मित्रों के साथ उत्तराखंड सतरुद्रा ट्रस्ट के गठन में सहभागिता कर समाज के निर्धन एवं निराश्रित वर्ग की सेवा को जीवन का उद्देश्य बनाया।
संपर्क नंबर : : 7906900241
ईमेल :: gcuniyal@yahoo.com

बीरेन्द्र सिंह गुसाँई

• भारत के उत्तराखंड राज्य में 5 जनवरी 1957 को जन्म
• शिक्षा-दीक्षा पौड़ी गढ़वाल तथा देहरादून में संपन्न हुई।
• नवोदय विद्यालय समिति के जयपुर संभाग से उपायुक्त पद से 31 जनवरी 2017 को सेवानिवृत्त। • सेवानिवृत्ति के पश्चात विभिन्न रचनात्मक सामाजिक क्रिया-कलापों जैसे शिक्षा, स्वास्थ्य तथा कृषि क्षेत्र में योगदान ।
• राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ जैसी संस्थाओं से जुड़कर सामाजिक सेवा एवं राष्ट्रीय चेतना के कार्य।
• आर्थिक रूप से पिछड़े हुए और जरूरतमंद बच्चों केउत्थान के लिए, उनके संरक्षण, संवर्धन एवं पोषणके परमार्थ भाव के साथ पूरी लगनशीलता और तल्लीनतासे उत्तराखंडसतरुद्रा ट्रस्ट के माध्यम सेयोगदान ।
संपर्क नंबर : : 8005499588
ईमेल :: gvsg057@gmail.com

हरेंद्र सिंह असवाल

• 21 जुलाई 1958 को गाँव बडोली बड़ी (यमकेश्वर), पौडी गढ़वाल में जन्म।
• गाँव के राजकीयप्राइमरी स्कूल एवं तत्कालीनजूनियर हाई स्कूल, यमकेश्वर (अब जनता इंटर कालेज) से आठवीं, इंटर कॉलेज चमकोटखाल व इंटर कॉलेज ज्वालापुर , हरिद्वार से माध्यमिक शिक्षा के बाद स्नातकोत्तर स्तर तक कोटद्वार में शिक्षा पूरी की।
• 18 जनवरी 1982 को शिक्षक के रूप में राजकीय सेवा प्रारंभ एवं जनता इंटर कॉलेज जामणाखाल, पौड़ी गढ़वाल से प्रधानाचार्यके पद से 31 जुलाई 2018 कोसेवानिवृत्त।
• सेवानिवृत्ति के पश्चात विभिन्न रचनात्मकसामाजिक क्रिया-कलापों में योगदान ।
• आर्थिक रूप से पिछड़े हुए और जरूरतमंद बच्चों केउत्थान के लिए तथा पर्वतीय जन मानस की समस्याओंके निवारण एवं सहयोग के लिए परमार्थ भाव के साथ पूरी लगनशीलता और तल्लीनतासे उत्तराखंडसतरुद्रा ट्रस्ट के माध्यम सेयोगदान ।
संपर्क नंबर : : 9412970898
ईमेल :: hsaswal211958@gmail.com

डा.राकेश बलूनी

• 1 सितम्बर 1957 को जयपुर में जन्म। पैतृक मूल निवास ग्राम - कंडाखणी, देवीखेत,पौड़ी गढवाल, उत्तराखण्ड। • प्रारम्भिक शिक्षा राजस्थान तथा देहरादून में प्राप्त की ।
• व्यावसायिक शिक्षा (MBBS), मेडीकल कालेज कोट्टायम, केरल तथा डी.ए.की उपाधि एस.एन. मेडिकल कालेज, आगरा से प्राप्त की।
• राजकीय दून मेडीकल कालेज, देहरादून से अतिरिक्त निदेशक (वरिष्ठ निश्चेतक) के पद से अगस्त 2017 में सेवानिवृत।
• समाज सेवा के अतिरिक्त, हिन्दी में काव्य एंव कहानी लेखन में भी रुचि। चार कविता संग्रह, एक संस्मरण, एक कहानी संग्रह, एकांकी पद्य तथा एक प्रबन्ध काव्य प्रकाशित।
• वर्तमान निवास सहस्त्रधारा रोड, गुजराड़ा, देहरादून , उत्तराखण्ड ।
• सामाजिक सरोकारों में चिंतन, आर्थिक रूप से पिछड़े हए और जरूरतमंद बच्चों के उत्थान के लिए तथा पर्वतीय जन मानस की समस्याओं के निवारण एवं सहयोग के लिये उत्तराखंड सतरुद्रा ट्रस्ट के माध्यम से योगदान।
संपर्क नंबर : : 9412052985
ईमेल :: drbaluni.rakesh@gmail.com

श्री मुकेश धुलिया

• 30 मई 1956 को बरेली में जन्म। पैतृक मूल निवास ग्राम - मदनपुर, द्वारीखाल,पौडी गढवाल, उत्तराखण्ड।
• प्रारम्भिक एवं उच्च शिक्षा लखनऊ में प्राप्त की ।
• उत्तर प्रदेश सचिवालय में प्रारंभिक सेवा 1982 में शुरू की।
• उत्तराखंड राज्य गठन के उपरांत उत्तराखंड सचिवालय में स्थानांतरित हुए। 2016 में उपसचिव पद से सेवा निवृत होने के बाद पाँच वर्षों तक केंद्र सरकार के उपक्रम रेल विकास निगम में सेवा दी।
सामाजिक सरोकारों में चिंतन, आर्थिक रूप से पिछड़े हुए और जरूरतमंद बच्चों के उत्थान के लिए तथा पर्वतीय जन मानस की समस्याओं के निवारण एवं सहयोग के लिये सितम्बर 2023 से उत्तराखंड सतरुद्रा ट्रस्ट के माध्यम से योगदान।
संपर्क : : 941967188
ई-मेल: :mukeshdhulita1956@gmail.com

श्री एस डी पांडे

• 17 अगस्त 1961 को नैनीताल में जन्म। पैतृक मूल निवास ग्राम बरतोली, पट्टी धौला देवी, जिला अल्मोड़ा।
• प्रारंभिक शिक्षा नैनीताल एवं उच्च शिक्षा प्रयागराज में प्राप्त की।
• 1985 से भारत सरकार के उपक्रम इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड में सेवा।
• 2021 में विभिन्न स्थानों और पदों पर सेवा करते हुए राजकोट, गुजरात से मुख्य महा प्रबंधक पद से सेवानिवृत्त।
• सेवा निवृत्ति के पश्चात आध्यात्मिक विषयों के अध्ययन, मनन में प्रवृत्त।
• पर्वतीय क्षेत्रों से पलायन रोकने के लिए किए जा रहे कार्यों तथा आर्थिक रूप से जरूरतमंद बच्चों के उत्थान हेतु उत्तराखण्ड सतरुद्रा ट्रस्ट, धाद एवं Society for Himalayan Environment and Geology के माध्यम से सामाजिक सहयोग।
संपर्क: : 86072OO471
ई-मेल: : pandesd61@gmail.com