Thursday, December 12, 2024

उत्तराखंड सतरुद्रा ट्रस्ट

Reg.No.IV/921/2019

Homeour-activitiesउत्तराखण्ड सतरुद्रा ट्रस्ट ने आयोजित की वार्षिक आम सभा

उत्तराखण्ड सतरुद्रा ट्रस्ट ने आयोजित की वार्षिक आम सभा

उत्तराखण्ड सतरुद्रा ट्रस्ट (रजि.) ने दिनांक 07.04.2024 को प्रातः 11 बजे कौलागढ़ रोड़ स्थित एक रेस्टोरेन्ट में अपना वार्षिक अधिवेशन आयोजित किया। अधिवेशन में ट्रस्ट के सभी 11 ट्रस्टी, सहयोगी, लाभार्थी एवं समाजसेवी उपस्थित थे। सर्वप्रथम दीप प्रज्वलित कर गणेश वंदना के साथ कार्यक्रम प्रारंभ हुआ। आशा रावत, नीलिमा धूलिया एवं अंजू भट्ट द्वारा वंदना प्रस्तुत की गई। ट्रस्ट के सचिव महेंद्र पाल सिंह नेगी ने अपने स्वागत संवोधन के साथ ट्रस्ट के बारे में जानकारी दी। उन्होंने सभी सहयोगियों, लाभार्थियों एवं उपस्थित महानुभावों का कार्यक्रम में स्वागत किया। उन्होंने ट्रस्ट के भावी कार्यक्रमों पर विस्तृत जानकारी दी।

गणेश चन्द्र उनियाल ने विगत वर्ष में किये गए कार्यों का विवरण देते हुए बताया कि ट्रस्ट वर्तमान में 21 संशाधन हीन एवं पितृहीन बच्चों की शिक्षा में मासिक सहयोग कर रहा है एवं अब तक कुल 29 बच्चे इस कार्यक्रम के अंतर्गत लाभान्वित हो चुके हैं। इसके साथ ही 15 निर्धन परिवारों को भी प्रतिमाह रु. 1500/ आर्थिक सहयोग दिया जा रहा है। व्यावसायिक शिक्षा के क्षेत्र में नर्सिंग कोर्स कर रही तीन छात्राओं को प्रवेश शुल्क के रूप में प्रत्येक को ₹ 15000/- तक का सहयोग किया गया। असहाय वर्ग को चिकित्सा सहायता के अंतर्गत तीन बच्चों की नेत्र चिकित्सा, गुर्दे एवं रक्त विकार की चिकित्सा के लिए ₹ 40000/- का सहयोग किया गया। इस वर्ष उत्तराखण्ड के दूरस्थ विद्यालयों में शिक्षारत मेधावी छात्रों को आर्थिक सहयोग के साथ सम्मान पत्र भी दिये गए। कक्षा 10 एवं कक्षा 12 में विद्यालय में प्रथम व द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाले पांच दूरस्थ व दुर्गम विद्यालयों के 21 छात्रों को ₹ 83000/ की सम्मान राशि वितरित की गई। प्रधानमंत्री टी बी मुक्त भारत अभियान के अंतर्गत प्रदेश के विभिन्न क्षेत्रों के 30 टी बी मरीजों को छ माह तक पौष्टिक आहार उपलब्ध कराया गया। उन्होंने वार्षिक आय व्यय का लेखा जोखा भी प्रस्तुत किया। इस अवसर पर ट्रस्ट की विवरणिका- 2024 का विमोचन भी किया गया।

कार्यक्रम के अंत में अध्यक्ष डॉ राकेश बलूनी ने अध्यक्षीय संबोधन में कहा कि ट्रस्ट लगातार समाज की भलाई के लिए कार्य कर रहा है। हमारा उद्देश्य निष्काम एवं पारदर्शी भावना से कार्य करना है।
इस अवसर पर श्री विनोद बहुगुणा, श्री मंगला प्रसाद बंगवाल, श्री मुकेश धूलिया, श्री वीरेंद्र गुसाईं, श्री अनूप बड़थ्वाल, श्री हरेंद्र असवाल, श्री शंकर दत्त पाण्डे, डॉ लक्ष्मण बिष्ट, श्रीमती गंगा बिष्ट, श्रीमती अमिता बड़थ्वाल, श्रीमती संध्या बंगवाल, श्रीमती आशा गुसाईं, श्रीमती नीलिमा धूलिया, श्रीमती रेनु बलूनी, श्रीमती विनीता उनियाल, श्रीमती पूर्णिमा पाण्डे, श्री विजय जुयाल, श्री अरुण बड़थ्वाल, श्री इंदू भूषण सकलानी, श्रीमती आशा डोभाल, श्री जगमोहन सजवाण, डॉ अंकुर पाण्डे, डॉ अविनीश कुमार, डॉ माधव मैठाणी, श्री विनोद गौड़, श्री सौरभ बिष्ट, श्रीमती पूजा बिष्ट, कर्नल डी पी डिमरी, श्री एम आर खंडूड़ी, बृजमोहन पैनुली, श्री श्रीकृष्ण कोटनाला, श्री एस के सहगल प्रधानाचार्य राजीव गांधी नवोदय विद्यालय देवलधार, श्री श्रीकृष्ण थपलियाल, श्री आलोक चौधरी, श्री सुखपाल सिंह बिष्ट आदि उपस्थित रहे। ट्रस्ट से सहयोग प्राप्त करने वाली छात्राएं कु. सोनाली, कु मानवी ढौंडियाल अपनी मां के साथ एवं संयम नेगी भी अपनी मां के साथ उपस्थित रहे एवं सहयोग के लिए ट्रस्ट का आभार जताया। अंत में वीरेंद्र गुसाईं ने धन्यवाद ज्ञापन किया। कार्यक्रम का संचालन श्रीमती सुषमा असवाल ने किया।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here